खेतिया (सुभाष सोनिस-महेश भावसार) अपने यशस्वी कार्याकाल के समाप्ती अनुसार दिनांक 27 दिसंबर को रात्री 8:30 बजें अध्यक्ष श्री संतोषजी सुराणा द्वारा श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ,खेतिया की जनरल मिटींग का आयोजन किया गया…
जिसमे आगामी वर्ष 2021 के लिए सर्व सर्वानुमती से श्री अशोकचंदजी मोतीलालजी संचेती का अध्यक्ष पद हेतु चयन किया गया…
मिटींग में संघ वरिष्ठ श्री प्रकाशचंदजी बोहरा एंव उदित संचेती द्वारा यशस्वी कार्यकाल एंव सफलतम चातुर्मास हेतु श्री संतोषजी सुराणा का आभार व्यक्त किया गया..
तपश्चात स्थानकवासी संघ नुतन अध्यक्ष,श्री अशोकचंदजी संचेती का संघ द्वारा स्वागत बहुमान किया गया..
मिटींग का संचालन संघ के महामंत्री श्री मनोजजी बोहरा द्वारा किया गया…संघ के वरिष्ठ सदस्यगण एंव युवा सद्स्यों की उपस्थिति में मिटींग सानंद संपन्न हुई…!
