बड़वानी (निप्र) दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र चूलगिरी बावनगजा में परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विनम्र सागर जी और मुनि श्री निर्दोष सागर जी सहित कुल 14 मुनिराजों के परम सानिध्य में दिनांक 31 दिसम्बर 1 जनवरी और 2 जनवरी को सहस्रनाम विधान का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 108 जोड़े सहस्रनाम विधान की पूजन करेंगे ,जिसको लेकर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पवन कुमार जी दोशी ,महामंत्री राजप्रकाश जी पहाड़िया और कार्यक्रम के संयोजक विनोद जी दोशी के द्वारा पूरे निमाड़ के युवाओं और विभिन्न समिति के पदाधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें सभी समिति के संयोजकों को उनके पदभार सौपे गए और सभी समिति के सदस्यों से इस कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की गई
।
इस कार्यक्रम हेतु बावनगजा जी में यात्रियों के भोजन, और आवास व्यवस्था की गई है ,कार्यक्रम में दिन में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई है। मुनिश्री के प्रवचन, अभिषेक, शांतिधारा,नित्य नियम की पूजन और आहार चर्या तथा मुनि संघ की आरती भी की जाएगी।
इस कार्यक्रम हेतु निमाड़ में और सदस्यों में अपूर्व उत्साह है।
उपरोक्त जानकारी प्रचार प्रसार संयोजक मनीष जैन द्वारा प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम को लेकर नरेश जी बड़जात्या, जुगल किशोर पाटनी ,जितेंद्र गोधा, विनोद दोशी को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है , सभा को संयोजक विनोद दोशी, अध्यक्ष पवन कुमार जी दोशी, और महामंत्री राजप्रकाश जी पहाड़िया ने संबोधित किया !
