बड़वानी / जिला चिकित्सालय बड़वानी के प्रसिद्ध चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर जेपी नागौर एवं श्रीमती प्रज्ञा नागौर ने अपने पुत्र मास्टर अजीतेष नागौर का आठवां जन्मदिन जिला चिकित्सालय के एनआरसी कुपोषित बच्चों के वार्ड में जाकर मनाया याद रहे मास्टर Ajitesh नागौर के नानाजी नगर एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रकाश यादव जी हैं … डॉक्टर नागौर ने कुपोषित बच्चों को खिलौना बैंक में खिलौने भेंट किए एवं सभी के लिए स्वल्पाहार भी रखा गया जन्म दिवस के इस अवसर पर एनआरसी का स्टाफ एवं हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के स्टाफ का भी सहयोग और उपस्थिति रहीl डॉक्टर नागौर एवं श्रीमती प्रज्ञा नागौर के इस कार्य की हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा सराहना की गई…. इस अवसर पर डॉ नागौर ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चों का जन्मदिन इन कुपोषित बच्चों के लिए सेवा करके मनाएं !
