भोपाल / प्रदेश में बर्ड फ्लू का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी भोपाल में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। इसके अलावा बड़वानी, होशंगाबाद, अशोकनगर और दतिया में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि रविवार को हुई है। पांचों जिलों में कौओं में संक्रमण पाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 18 जिले बर्ड फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। इनमें इंदौर, नीमच और आगर मालवा में मुर्गा बाजार से लिए गए पर्यावरणीय सैंपल (चाकू, टेबल, बर्तन आदि से लिए सैंपल) भी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।संचालक पशुपालन डॉ. आरके रोकड़े ने बताया कि प्रदेश में अब तक 35 जिलों में 1100 कौओं के मरने की जानकारी मिल चुकी है। सभी जगह से सैंपल जांच के लिए भोपाल में आनंद नगर स्थित उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला में भेजे गए। इनमें सीहोर, बालाघाट और अलीराजपुर में मरे कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। 14 जिलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
हर दिन तीन-चार जिलों में पहुंच रहा संक्रमण
प्रदेश में 26 दिसंबर को इंदौर में कौओं के मरने की सूचना मिली थी। इसके बाद हर दिन तीन-चार नए जिलों में कौओं के मरने की जानकारी आ रही है। इन जिलों से भेजे गए सैंपल भी पॉजिटिव आ रहे हैं।
अब तक ये जिले आ चुके चपेट में
इंदौर, मंदसौर, आगर मालवा, गुना, उज्जैन, देवास, नीमच, खंडवा, खरगोन, शिवपुरी, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, बड़वानी, भोपाल, होशंगाबाद, अशोकनगर और दतिया।
