बड़वानी /मंगलवार को युवा इकाई जिलाध्यक्ष डॉ चक्रेश पहाड़िया के क्लिनिक पर वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष राजेश गर्ग, सभागिय अध्यक्ष युवा इकाई हेमंत अग्रवाल ,महिला इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती गायत्री गुप्ता के द्वारा किया गया बैठक को सम्भोधित करते हुए राजेश गर्ग जी ने उपस्थित सभी समाजजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और नए वर्ष में सगठन के काम मे ओर तेजी लाने के लिए सभी से आग्रह किया साथ दिनांक 19 दिसम्बर 2021 को ओझर में होने वाली जिला बैठक की जानकारी दी और सभी से बैठक को सफल बनाने की अपिल की उक्त बैठक में सुरेश अग्रवाल,महिला इकाई की जिलाउपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता,महिला तहसील अध्यक्ष पायल धीरज गुप्ता,खुशबु जैन एवम सुनील गुप्ता उपस्थित थे ।
