बडवानी / प्रदेश के यशस्वी शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा चलाए जा रहे ” सम्मान “अभियान के तहत  आदरणीय पुलिस अधीक्षक तथा जिला प्रशासन बड़वानी के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं ।इसी के तहत बडवानी कोतवाली टीआई श्री राजेश यादव ने पुलिस विभाग ,महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के समन्वय से भील खेड़ा में तथा  बड़वानी में वाहन चालकों व महिलाओं को रैली निकालकर  जागरूकता संबंधी पोस्टर वितरित कर जागरूक किया गया। इस अभियान को पूरी ताकत से सफल बनायेंगे। महिला अपराध को रोकेंगे महिलाओं पर हो रहे अपराधों को नियंत्रित करेंगे। महिला ,बालिकाओं को जागरूक करेगे।  “सम्मान”  अभियान के तहत महिला अपराध ना मेरे मोहल्ले में, ना मेरे प्रदेश में ,ना मेरे देश में ।मध्यप्रदेश के असली हीरो वही है जो बेटियों का व महिलाओं का सम्मान करते हैं। बेटियां मध्य प्रदेश की शान है।पुलिस के द्वारा  महिलाएं युवतियां व बालिकाओं को संदिग्धों की पहचान करना बताया जा रहा है ।

आम जनता से  नागरिकों से अनुरोध है कि  कुछ कहो, कुछ करो, समझदारी से बोलो ,इस बारे में जागरूक किया जा रहा है विपदा की घड़ी में बेटियों की समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य है। व महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर  साथ ही 100 डायल कर पुलिस की सहायता ले। बड़वानी में ग्राम पंचायत भीलखेड़ा में जागरूकता रैली भी निकाली गई जागरूकता संबंधी  पोस्टर वितरित किए गए ।इस अवसर पर रश्मि बामनिया सूपर वाईजर, रितेश उपाध्याय जिला समन्वयक, महिला डेस्क की प्रभारी एएसआई रेखा यादव काउंसलर अनीता चोयल,  बबीता पंवार सुनीता चौहान सुमन  समस्त ग्रामों से आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुपर वाइजर मुन्नी चौहान तथा शहरी 1व 2 , सहायिका व ग्राम की महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *