भोपाल । मध्‍य प्रदेश में आज फिर स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। इससे पहले शनिवार को किए गए टीकाकरण में सिर्फ 64 फीसद स्वास्थ्यकर्मी ही टीका लगवाने के लिए पहुंचे थे। कोविड कंट्रोल एवं कमांड केंद्र ने इसकी वजह तलाशी तो सामने आया कि 10 फीसद कर्मचारी छुट्टी पर होने की वजह से टीका लगवाने के लिए नहीं पहुंचे। इसके अलावा 11 फीसद गर्भवती और आठ फीसद धात्री (जिनका छह माह से छोटा बच्चा है) महिलाएं थीं, जिन्हें भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार टीका नहीं लगाया गया। वहीं करीब तीन फीसद कर्मचारी बीमार होने की वजह से टीका लगवाने नहीं पहुंचे।

अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की तरफ से सभी जिलों में सीएमएचओ और सिविल सर्जन को उन कर्मचारियों की छुटि्टयां निरस्त करने को कहा गया है जिनका टीकाकरण होना है। इससे टीकाकरण करीब 10 फीसद बढ़ जाएगा। यह भी तय किया गया कि तय दिन पर जो लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं, उनके लिए पहला चरण पूरा होने के बाद अलग से टीकाकरण का दिन रखा जाएगा।

फैक्‍ट फाइल

– 10 फीसद कर्मचारियों ने पहले चरण के दौरान टीकाकरण के पहले दिन छुट्टी पर होने से नहीं लगवाया टीका।

– 64 फीसद स्वास्थ्यकर्मी ही शनिवार को टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवाने के लिए पहुंचे।

– 11 फीसद गर्भवती महिलाओं को गाइडलाइन के अनुसार टीका नहीं लगाया गया।

– 8 धात्री (जिनका छह माह से छोटा बच्चा है) महिलाओं को टीका नहीं लगाया गया।

आज 150 केंद्रों पर टीकाकरण

मध्‍य प्रदेश में आज टीकाकरण के दूसरे दिन कोरोना वैक्सीन उन सभी 150 केंद्रों पर लगाई जाएगी, जहां पहले दिन टीका लगा था। हर केंद्र पर 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। कुल 15 हजार कर्मचारियों के टीकाकरण का लक्ष्य है। टीका लगवाने के लिए हितग्राहियों को एसएमएस व फोन भी किया जाएगा।

टीका नहीं लगवाने वालों से कारण जाना गया। इसमें सामने आया है 10 फीसद कर्मचारी छुट्टी पर थे। टीका लगवाने के लिए कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त की जा रही है। डॉ. संतोष शुक्ला,राज्य टीकाकरण अधिकारी

कोई भी टीका गहन परीक्षण के बाद ही बाजार में उतारा जाता है। कोरोना वैक्सीन पर शंका करने की जरूरत नहीं है। टीका कितने दिन तक प्रभावी रहेगा, यह तो समय बताएगा। डॉ. लोकेंद्र दवे,राज्य सलाहकार, कोविड-19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *