बड़वानी /  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के सुशासन अभियान के तहत बड़वानी जिले में भी प्रभावी कार्यवाही हुई है। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के सीधे देखरेख में चल रही इस कार्यवाही के दोरान भू-माफिया, राशन माफिया, मण्डी माफिया, भू-अर्जन माफिया पर प्रभावी कार्यवाही की गई है। वहीं कानून व्यवस्था के मददेनजर 2 लोगो पर एनएसए तथा 32 लोगो पर जिला बदर की कार्यवाही भी हुई है।

                मुख्यमंत्री के अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत जिले में शासकीय भूमियों पर काबिज बड़े भू-माफियाओं की जांच कर 139 अतिक्रमणकर्ताओं से कुल 8.75 हेक्टर शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है। जिसका वर्तमान कलेक्टर गाइड लान अनुसार 176.48 करोड़ रूपये मूल्य होता है। इसमे प्रमुख रूप से बड़वानी में नावेल्टी काम्प्लेक्स, अंजड में पब्लिक स्कूल, बड़वानी में रणजीत क्लब, सेंधवा में काम्प्लेक्स के विरूद्ध जैसी कार्यवाही सम्मलित है।

                इसी प्रकार विभिन्न माफियाओं के विरूद्ध 20 एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इसमें से दिसम्बर माह में 6 भू-माफिया एवं 2 भू-अर्जन माफिया तथा जनवरी माह में 4 भू-माफिया, 5 राशन माफिया, 3 मण्डी माफिया के विरूद्ध एफआईआर हुई है।

                इसी प्रकार जिले में भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अभी तक 113 अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 542.893 हेक्टर भूमि मुक्त कराई गई है। इस प्रश्नाधीन भूमि का कलेक्टर गाईड लाइन अनुसार 91.852 करोड़ रूपये मूल्य होता है।

                जिले में अवैध खनिजो के परिवहन को रोकने के लिये 14 जनवरी 2021 से 8 जांच चैकी बड़वानी, कल्याणपुरा, ठीकरी, अंजड़, निवाली, राजपुर, सेध्ंावा, खेतिया में स्थापित कर अभी तक रेत परिवहन की 1078 तथा गिटटी की 4292 ईटीपी जांच की गई है।

                इसी प्रकार जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत 707 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 1506 नमूने लेकर जांच हेतु भेजे गये है। इसमें से 153 नमूने भोपाल भेजे गये है। जबकि 522 नमूने चलित प्रयोगशाला से, 826 नमूने मैजिक बाक्स से जांचे गये है। भोपाल भेजे गये 153 नमूने में से 36 नमूने की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इसमें से 11 नमूने फेल हुये है, जिसके लिये अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया गया है।

                जिले में चल रही इस सुशासन अभियान के तहत 4 राशन माफिया के विरूद्ध एफाआईआर  की गई है। इस कार्यवाही के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकानो से मिलने वाला 434.11 क्विंटल गेहूॅ, 11.38 क्विंटल चावल, 1862 लीटर नीला केरोसीन के साथ – साथ 90 राशन कार्ड भी अवैध रूप से संग्रहित, जप्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *