अंजड़(विक्रम चौधरी “श्री जी’अंजड़) आज अंजड़ बार के लिए गौरव का क्षण है कि अंजड़ बार के सकिय व वरिष्ठ सदस्य हुकमचंद जी बंसल ने अपनी वकालत के 50 वर्ष पूर्ण किये आज सामान्य रूप में जीवन कम हो गया है और बंसल जी ने वकालत के 50 साल पूरे कर अंजड़ बार को गौरवानित कर दिया ! उक्त बातें अंजड़ अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपस्तिथ मैजिस्ट्रेट अंजड़ अमूल मंडलोई ने कही ! आगे उन्होंने  इस उम्र में आगे बढ़कर कार्य करने को कहा और बधाई व अपनी शुभकामनाये दी । सममान समारोह में  बंसल वकील ने अपने आत्मीय स्वागत के लिए अंजड़ मजिस्ट्रेट और सभी अंजड़ बार के अधिवक्ता बंधुओ का आभार माना ,,और हर समय सभी अभिभाषक साथियो की हर संभव कानूनी मदद करने की बात है ! समारोह में अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी अंजड़ अभिभाषक संघ के मानसिह सोलंकी,  के के सोंगरिया ,राजेन्द्र श्रीवास,संजय गुप्ता , विशाल कर्मा, जे पी गुप्ता, ललित जैन, अब्दुल गनी शेख ,दीपक चंदोरे ,इरशाद शेख शरद कुमार, सहित सभी अभिभाषक साथी उपस्तिथ थे न्यायालय अंजड़ का पूरा परिवार देवीलाल नाजिर, खन्ना बाबू ,अमित, शिवराम ,महेश , शिंदे आशीष  आदि उपस्तिथ थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *