बड़वानी / थाना बडवानी पुलिस व्दारा अवैध जुआं,सट्टा, एवं शराब बनाने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, हाल ही में बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल व्दारा अवैध शराब एंव जुआ सट्टा खेलने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी टी. आई. श्री राजेश यादव को निर्देश दिये गये जिस पर बड़वानी टी.आई. श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति . पुलिस अधीक्षक श्री आर. डी. प्रजापति, एसडीओपी सूश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में टी. आई . राजेश यादव ने उनि लखनसिह बघेल आर. 376 योगेश आर 90 अजय, आर 127 यादवेन्दू की टीम गठित कर अवैध जुंआ, सट्टा, शराब के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जो उक्त टीम द्वारा अवैध शराब, जूआ, सट्टा खेलने वालो की पतारसी करते उक्त टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की कुछ लोग झामरिया गार्डन बडवानी मे मकान की आड में अवैध रुप से जुंआ खेल रहे है। मुखबिर की सुचना पर टीम ने तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए झामरिया गार्डन बड़वानी से आरोपीयान (1) दिलीप पिता नन्दु कहार नि.चुनाभट्टी (2) शाहरुख पिता मेहबुब खांन निवासी नवलपुरा बडवानी ( 3 ) ईमरान पिता इसुफ मंसुरी नि. रानीपुरा बडवानी (4) सलीम पिता आकलीम निवासी रानीपुरा (5 ) शिवराम पिता लोणिया यादव नि.दशहरा मैदान (6) गणेश पिता गंगाराम वर्मा निवासी रानीपुरा बडवानी को अवैध रुप से ताश पत्तो पर रुपये पैसो का हारजीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये पकड़ा जिनके कब्जे से कुल 6000 रुपये व 52 ताश के पत्ते जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
