बड़वानी /जिले में संचालित सुशासन अभियान के तहत जिले के सभी सीएमओं चेक करे कि उनके क्षेत्र की कालोनियों में 15 प्रतिशत भू-खण्ड बंघक रखे गये है या नहीं , और जिन कॉलोनियों में निम्न आय वर्ग वाले लोगों के लिए 15 प्रतिशत भूखंड रखे गये है, उनका विक्रय कालोनीनाईजर द्वारा तो नही कर दिया गया है। अगर कही ऐसा है तो संबंधित कालोनीनाईजर के विरूद्ध एफआईआर करवाई जाये।
उक्त बाते कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को कलेक्टरेट कार्यालय बड़वानी में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही। बैठक के दौरान उन्होने निर्देशित किया कि सहकारिता विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनजर शासन ने उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समैन के स्थान पर ग्राम सहायक, पंचायत सचिव अथवा अन्न उत्सव के नियुक्त नोडल अधिकारी के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का कार्य संचालित करवाने के निर्देश दिये है। अतः उक्त निर्देश का पालन कर राशन वितरण का कार्य प्रारंभ करवाया जाये। यदि उचित मूल्य दुकान के दुकानदार अथवा सहकारी समिति द्वारा उक्त कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध उसी समय एफआईआर दर्ज करवाई जाये।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम को भी निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सर्वे कराये एवं ऐसे लोग जो कि बीपीएल राशन कार्ड हेतु पात्र नही है, परन्तु उनका नाम बीपीएल सूची में दर्ज है, ऐसे लोगों को नोटिस देकर उनका नाम काटने की कार्यवाही की जाये। तथा पात्र लोगों के नाम बीपीएल सूची में दर्ज किये जाये।
समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओं श्री ऋतुराजसिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्री अभयसिंह ओहरिया, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
