बड़वानी / रविवार को प्रेस क्लब राजपुर द्वारा जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया! जिसमें कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों एवं जरूरतमंदों की मदद करने वालों को मंच पर उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया! इसी दौरान कोरोना काल में अखबार एवं चैनल के माध्यम से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय कार्य करने पर दिलावर खान पत्रकार को मुख्य अतिथि बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, बड़वानी पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल, संपादक दैनिक भास्कर आशीष चौहान, राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शंभू सिंह मनहर एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने शिल्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया! कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को भी सेवा वीर योद्धा कर्म सम्मान से सम्मानित किया गया! इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर वीर सिंह चौहान, एसडीओपी पदम सिंह बघेल, टीआई राजपुर अजय राजोरिया, बीएमओ डॉक्टर दुबे, सीएमओ संतोष चौहान, राजपुर प्रेस क्लब सदस्य एवं बड़वानी जिले सहित अन्य जिलों से आए पत्रकार साथी उपस्थित थे!
