बड़वानी / दिगंबर जैन समाज के महान संत शिरोमणि परम पूज्य गुरुवर आचार्य श्री विद्यासागर जी व महाराज के परम प्रभावक शिष्य गुनायतन एवं भावनायोग प्रवर्तक शंका समाधान प्रणेता परम पूज्य मुनि प्रमाण सागर जी विराट सागर जी महाराज का मंगल चातुर्मास सिद्धक्षेत्र बावन गजा में सानंद संपन्न हुआ उसके पश्चात मुनि द्वय का क्षेत्र से मंगल विहार दिनांक 15 नवंबर को अपने दीक्षा गुरु भगवंत आचार्य श्री विद्यासागर जी के गुरु चरणों की ओर नेमावर
सिद्धक्षेत्र की ओर हुआ इसी बिहार में आज मुनिद्वय का मंगल प्रवेश मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास ग्राम में हुआ मुनिद्वय की आहार चर्या एवं वेदी प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सतवास में सानंद संपन्न हुआ यहां से गुरुचरण मात्र 60 किलोमीटर दूर है दिनांक 1 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे मुनि द्वय का भव्य मंगल प्रवेश नेमावर सिद्धक्षेत्र पर होगा जहां पर हजारों जैन धर्मावलंबी एवं भक्त लोग साक्षी होंगे सरिता और सागर के मिलन के जहां मुनि द्वय अपने दीक्षा गुरु आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के साक्षात दर्शन करेंगे 16 वर्षों बाद परम पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी एवं 10 वर्षों बाद परम पूज्य मुनि विराट सागर जी अपने गुरु के साक्षात दर्शन करेंगे कार्यक्रम में संपूर्ण मालवा निमाड़ मध्यप्रदेश व देश के भक्तगण शामिल होंगे दिगंबर जैन समाज बड़वानी के मनीष जैन ने बताया कि इस अवसर पर संपूर्ण निमाड़ से सैकड़ों लोग इस महामिलन के साक्षी होने के लिए शनिवार रात्रि में निकलकर सवेरे गुरु चरणों में पहुंचेंगे एवं साथ ही अपील की है कि इस अनोखे मिलन समारोह में शामिल होकर अपने आप को उपकृत करें और अपने जीवन को धन्य बनाएं !
