बडवानी | लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 G-1 के 2019-20 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजयसिंह सेंगर ने रविवार को इंदौर के नक्षत्र ब्रिलिएंट कंवेंसन सेंटर में अपने कार्यकाल के सम्मान समारोह का आयोजन किया | जिसमे मुख्य अतिथि पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन कमलेश जैन की उपस्थिति में डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न क्लब जिन्होंने सेवाकार्य किये उन्हें सम्मानित किया गया | क्लब सचिव लायन संजय शर्मा ने बताया कि इसी कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने डिस्ट्रिक्ट के जिन लायन सदस्यों ने मल्टिपल में भी उत्कृष्ट सेवाकार्य किये उन्हें मल्टिपल कौंसिल चेयरपर्सन लायन शकुंतला गोयल द्वारा प्राप्त अवार्ड्स का भी वितरण किया | सम्मान समारोह में लायंस क्लब बड़वानी सिटी की पूर्व सचिव लायन नीना जैन को ब्रोंज अवार्ड, लायन संतोष भावसार व क्लब के वरिष्ठ लायन के.टी. मंडलोई को सिल्वर सुपर स्टार अवार्ड एवं लायन राम जाट को एक्सीलेंट ज़ोन चेयरपर्सन गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया | क्लब ट्रेजरार लायन दिलीप जोशी ने बताया कि लायन राम जाट द्वारा उत्कृष्ट सेवाकार्य करने पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा उन्हें मल्टीपल अवार्ड से भी सम्मानित किया | उन्होंने हर्ष जताते हुए बताया की बड़वानी क्लब के लिए यह गौरव की बात है कि लायन राम जाट को यह अवार्ड लगातार छटवी बार प्राप्त हुआ इसके पूर्व में भी उन्हें जयपुर, बडौदा, रायपुर और इंदौर के मल्टिपल कार्यक्रमों में सम्मानित किया जा चूका है | इस अवसर पर वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आई.एल. मूंदड़ा, प्रथम वाईस गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता, द्वितीय वाईस गवर्नर लायन डॉ. साधना सोडानी के साथ सभी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं डिस्ट्रिक्ट के विभीन्न क्लब्स के लायन लीडर व सदस्य उपस्थित थे | लायन राम जाट की इस उपलब्धि पर क्लब के लायन महेश जोशी, लायन अनिल जोशी, लायन हरीश शर्मा, लायन जाया शर्मा, लायन जीतेन्द्र जैन, लायन एम.पी.एस. भदोरिया, लायन डॉ. दिलीप माहेश्वरी, लायन रामकृष्ण गुप्ता के साथ सभी सदस्यों ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया |
