बड़वानी /महिला एवं बाल विकास परियोजना पाटी के अधिकारी प्रकाश रंगशाही ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में लापरवाही दर्शाने पर 31 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शोकाज नोटिस जारी किया है।

                परियोजना अधिकारी श्री  रंगशाही ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में परियोजना स्तर पर आंगनवाड़ी केन्द्रवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान एवं पर्यवेक्षक से प्राप्त जानकारी अनुसार कतिपय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरत रही थी। जिस कारण सौपे गए लक्ष्य पूर्ति में बाधा के साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में परेशानी आ रही थी ।  जिस कारण 31 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 40 प्रतिशत से कम उपलब्धि प्राप्त करने पर शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

इन आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता को मिला नोटिस

                ग्राम बेडदा की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 01, ग्राम बमनाली की आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 03, ग्राम कंड्रा की आंगनवाड़ी, ग्राम ओसाडा की रूनकुई पीठा आंगनवाड़ी, ग्राम बोकराटा की आंगनवाड़ी क्रमांक 04, ग्राम अबोधगढ़ की मिनी आंगनवाड़ी, ग्राम भुरवानी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम चिचवनिया की आंगनवाड़ी क्रमांक 02, ग्राम पोखलिया कि आंगनवाड़ी क्रमांक 01, ग्राम भानीजकुण्ड की आंगनवाड़ी क्रमांक 02, ग्राम जुनाझिरा की आंगनवाड़ी क्रमांक 02, ग्राम टपकला की आंगनवाड़ी, ग्राम कड्रावेणी की आंगनवाड़ी, ग्राम कुली की आंगनवाड़ी, ग्राम सागमाल की आंगनवाड़ी क्रमांक 02, ग्राम कुम्भखेत की आंगनवाड़ी क्रमांक 02,ग्राम रामगढ़ की आंगनवाड़ी, ग्राम ठान की आंगनवाड़ी क्रमांक 03, ग्राम भानीजकुण्ड की आंगनवाड़ी क्रमांक 01, ग्राम कालाखेत की आंगनवाड़ी क्रमांक 02, ग्राम ठान की आंगनवाड़ी क्रमांक 02, ग्राम कदवालिया की आंगनवाड़ी क्रमांक 01, ग्राम कदवालिया की आंगनवाड़ी क्रमांक 02, ग्राम चिपाखेड़ी की आंगनवाड़ी, ग्राम आम्बी की आंगनवाड़ी क्रमांक 02, ग्राम रोशमाल की मिनी आंगनवाड़ी, ग्राम रोशमाल की आंगनवाड़ी, ग्राम गारा की आंगनवाड़ी, ग्राम कुम्भखेत की मिनी आंगनवाड़ी, ग्राम कलमिझवर की आंगनवाड़ी, ग्राम मोसवाड़ा की आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता को शोकाज नोटिस जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *