बड़वानी / कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणो के निराकरण में लापरवाही दर्शाने वाले 19 अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि यदि इसके पश्चात भी प्रकरणों के निराकरण में तत्पर्यता प्रदर्शित नहीं हुई तो कठौर कार्यवाही की जायेगी ।
इन अधिकारियों को मिला शोकाज नोटिस
कलेक्टरेट कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन अधिकारियों को शोकाज नोटिस मिला है, उसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी सेध्ंावा, राजपुर, अंजड, निवाली बुजुर्ग, पानसेमल, पलसूद, बड़वानी, एलडीएम बड़वानी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी अधिकारी, प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री विद्युत, जिला परिवहन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला पंचायत में मनरेगा के प्रभारी अधिकारी, उपसंचालक उद्यानिकी, कृषि उपज मण्डी सचिव बड़वानी, सम्मिलित है।
