बड़वानी/विधुत कर्मचारी साख सहकारी समिति मर्यादित बड़वानी के संचालक मंडल चुनाव निर्वाचन अधिकारी एस.बी. कटारे (अंकेक्षक अधिकारी) एवं राजेन्द्र सिरसाठ सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा निविरोध संपन कराये गये । जिसमें संस्था अध्यक्ष श्रीमती बबीता वर्मा,उपाध्यक्ष पी.के. निमाड़े, व्दितिय उपाध्यक्ष गिरीश दर्शे को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। साथ ही संस्था के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन के प्रतिनिधी पद हेतू बालकृष्ण पाटीदार व जिला सहकरी संघ मर्या. खरगोन के प्रतिनिधी पद हेतु सफी मोहम्मद खाॅं को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । इस प्रकार संस्था के नव निर्वाचित संचालक मंडल में सर्वश्री श्रीमती बबीता वर्मा अध्यक्ष, पीके निमाड़े उपाध्यक्ष, गिरीश दर्शे व्दितिय उपाध्यक्ष, संचालकों में सर्वश्री मो. सादिक शेख, संतोष सोलंकी,हेमकान्त पाठक,भरत कुमार मुकेश,श्रीमती रेणुका पंडित, सुमेरसिंह सोलंकी चुने गये तथा बैंक प्रतिनिधी पद पर बालकृष्ण पाटीदार, जिला संघ प्रतिनिधि पद पर सफी मोहम्मद खाॅं निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिनका संस्था सदस्यों ने जोरदार स्वागत करते हुए सभी को बधाईयाॅं दी।
