खेतिया(सुभाष सोनेस) बड़वानी जिले के  पानसेमल में आज आम जनों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्री अरविंद किराडे ने बताया कि आज यहां से आम जनों के लिए जिनकी उम्र 60 वर्ष या अधिक है उनको कोरोना वेक्सिनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैआज 150 लोगों का लक्ष्य है,कार्य निरन्तर है,शाशन के दिशा निर्देशों अनुरूप ही टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।

 खेतिया के  रिटायर शिक्षक श्री दिनेश चंद्र पटेल  अपनी पत्नि श्रीमती संगीताबेँन पटेल के साथ पानसेमल के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपनी बारी आने के साथ कोरोना का टीका लगवाया है ,श्री व श्रीमती पटेल ने टीकाकरण को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की है,रिटायर शिक्षक श्री दिनेश चंद्र पटेल ने आम जनों के कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में टीका लगाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपने हमउम्र साथियों  व सीनियर सिटीजन से अनुरोध किया है कि वह बगैर किसी प्रतीक्षा के अपना पंजीयन कराकर कोरोना का टीका अवश्य लगाएं श्री दिनेश पटेल कोरोना वैक्सीनेशन के बाद बहुत अधिक प्रसन्न  दिखाई दे रहे थे। भारत सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी के बाद अब आम जनता के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है जिसके तहत आज पानसेमल में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना के टिके लगाए गएसमाचार लिखे जाने तक 58लोगो का कोरोना टीकाकरण हो चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *