खेतिया(सुभाष सोनेस) 16 गाँव के पटेल प्रमुख डायला सिलदार डूडवे के नेतृत्व मेँ भौगरिया हाट मेँ निकलने वाली गैर (रैली ) सिर्फ रैली व होली पर लगने वाले मेलो को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुवे साल -2021 मेँ सर्वानुमति से इस वर्ष निरस्त करने का निर्णय लिया गया ।
इस बाबद ज्ञापन राज्यपाल महोदय योग्य माध्यम श्रीमान नायब तहसीलदार खेतिया, थाना प्रभारी संतोष जी सावले खेतिया को दिया गया । ज्ञापन वाचन युवा समाजसेवी श्याम वास्कले द्वारा किया गया।
उक्त सर्वानुमति मेँ डॉ. प्रो. प्रकाश सोलंकी, राष्ट्रीय सदस्य श्याम वास्कले,सरपंच अरविन्द डूडवे(अध्यक्ष सरपंच संघ पानसेमल ) करनपुरा, वीरेंद्र रावताले सरपंच भातकी, संतोष जी पटेल राखी बुजुर्ग, राखी खुर्द से रवि पटेल( भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ) विनोद पटेल आमझिरी सरपंच, रमेश पाड़वी सरपंच धावड़ी, होदी सायसिंह सरपंच मलगाव, मोंटा सरपंच वांगरा, डोक्या भोसले सरपंच प्रतिनिधि बांड्रियाबाद, संजय भोसले, पद्मसिंघ चौहान अध्यक्ष, पूर्व प्राचार्य सायसिंह पावरा राष्ट्रीय सदस्य , दाजला पटेल, आमस्या, दिनेश पटेल, शान्तिलाल बाबूलाल पटले श्रीखेड, लेक्चरर कैलाश चौहान सर, अनारसिंह मोती, पूर्व सरपंच गणेश कमा, जनपद सदस्य उमेश भोसले, रोहिदास वेदु, गंगाराम खेड़कर सरपंच मलफा, बायगौर सरपंच छगन डूडवे, टेमला, मनोज वास्कले दाजला फूलसिंग, मंगलसिंह खेड़कर, देविदास बंसी आमदार फकीरा व वरिष्ठ गाँव पटेलों, मेला समिति प्रमुखों के सर्वानुमति से विनम्र विनती करते हैं कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र गुजरात में बढ़ती महामारी और बीमारी हमारे आदिवासी क्षेत्रों में पैर ना पसारे इसलिए आदिवासी क्षेत्र में लगने वाले सभी भगोरिया हॉट व मेले पूर्ण रुप से बंद करवाने की कृपा करेंगे ।
