बड़वानी/कोरोना को लेकर हम और आप भलें ही बेपरवाह हो गये हो..? लेकिन यह सही है कि जिस पर बीती है…वही जानते और समझते है…इस महामारी का दर्द…इसलिए सावधान रहिए…आज जिले के 5 लोगों की आई पाॅजिटिव रिपोर्ट। बड़वानी जिले में जहाॅं पूरे फरवरी माह में 88 लोगों की पाॅजिटिव रिपोट आई थी वही मार्च में आज तक 35 लोग कोराना संक्रमित पाये गये है। ज्ञात हो कि जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो की संख्या बड़कर 3030 हो गई है। इसमें से 2969 लोग उपचार के पश्चात अपने घरों को वापस चले गये है। जबकि अब 30 लोगों का उपचार चल रहा है और 31 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
