खेतिया(सुभाष सोनिस) मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार  दिनांक 12:03 2021 को मिशन नागौर उदय एवं आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद खेतिया अध्यक्ष श्रीमती चंदनबाई अरविंद जी बागुल की अध्यक्षता में तथा पार्षदों के विशेष आतिथ्य में संपन्न  हुआ उक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी  यशवंत शुक्ला ने बताया कि नगर परिषद खेतिया द्वारा शासन की मंशा अनुसार मिशन नगर उदय का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 202 हितग्राहियों के खाते में प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि ₹100000 का   स्वीकृति  पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम में सर्वप्रथम आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत महात्मा गांधी जी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पर माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम को अतिरिक्त तहसीलदार  हुकुम सिंह निगवाल तथा पार्षद प्रतिनिधि  मदन लाल जैन ने संबोधित किया मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान का संबोधन उपस्थित हितग्राहियों को तथा नगर के गणमान्य नागरिकों को सुनाया गया  कार्यक्रम के अंत में सभी 202 हितग्राहियों के के खातों में ₹100000 राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर अनुभाग अधिकारी राजस्व पानसेमल श्री सुमेर सिंह जी मुजाल्दा पार्षद श्रीमती शोभा बाई सुर्यकांत जी येसिकर श्रीमती उमा बेन उद्धव जी पटेल अनिल भगवान  चौधरी राकेश सुदाम चौधरी सुरेश जगन  चौहान पार्षद प्रतिनिधि धनराज चौधरी  एवं निकाय के लेखापाल ईश्वर महाले कार्यक्रम के प्रभारी उपयंत्री राजु डावर उपयंत्री अशोक शर्मा सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी गण तथा नगर के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *