बड़वानी/कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार कों चिन्ता में डाल दिया है। मध्यप्रदेश के 10 से अधिक बड़े शहरों में संक्रमण बढ़ रहा है। इन्दौर और भोपाल की स्थिति चिन्ताजनक है। वही बड़वानी जिले में भी रोजना पाॅजिटिव मरीजों का मिलना जारी है। आज फिर 5 लोगो की रिपार्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। फरवरी माह में 88 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी तो वही 14 मार्च तक 58 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग व्दारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार अभी 671 लोगो की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है। वर्तमान में 41 कोरोना वायरस पाॅजिटिव का इलाज चल रहा है वही अभी तक 31लोगो की मृत्यु हो चुकी है। विभाग व्दारा अभी तक जिले से 69926 लोगो के सेम्पल जाॅच हेतु भेजे गये थे, इसमें से 65205 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव एवं 3053 लोागो की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है पाॅजिटिव में से 2981 लोगो को उपचार के पश्चात डिस्चार्ज कर दिया गया है। 41 केश वर्तमान में एक्टिव है। यदि कोरोना से बचाओ हेतु जारी गाइडलाईन की अनदेखी होती रही और लापरवाही बरती जाती रही तो आने वाले दिनों में बड़वानी जिले में भी और अधिक संक्रमण के मामले देखे जा सकते है ?
