बड़वानी / पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाहीकरने हेतु थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव को निर्देश दिये गये जो थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टी. आई.श्रीराजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर. डी. प्रजापति, एसडीओपी सुश्रीरुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में अपनी टीम के उनि नेपालसिंह चौहान, सउनि आर.के लववंशी, सउनि केशव यादव,ऊनि रितेश खत्रीआर. बलविर मण्डलोई, अंतरसिंह रावत, शैलेन्द्र परिहार . गेंदालाल सिसोदिया, राजवीर चौहान, योगेश पाटील की टीमगठित कर टीम को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जो उक्त टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालो की पतारासी करते उक्त टीम को तलुन तरफ से बड़वानी तरफ दो व्यक्ति मोटर सायकल पर अवैध रुप से मादक पदार्थ(गांजा) बैचने के लिये लेकर आने की सुचना मिलने पर उक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये ग्राम तलुन टोल टेक्स के पास नाका बंदी करते दो व्यक्ति एक मोटर सायकल पर बीच में एक थैली रखकर आते दिखे जिनको घेराबंदी पकड़ा

जिनकी मोटर सायकल पर बीच में रखी थैली को चैक करते थैली में गांजा भरा था बाद आरोपी रमेश पिता मड़ीया कोली उम्र 45 वर्ष नि. ग्राम तलुन बरवानी व इंदर उर्फ मारु पिता रुखड़ीया भीलाला उम्र 35 वर्ष नि. झड़दा थाना बाग जिला धार को गिरफ्तार करआरोपीयों के कब्जे से थैले में भरा 4 किलो 600 ग्राम गांजा किमती 50,000 रुपये व एक ड्रिम योगा मो.सा. क्र. एम.पी. 46 एम.आर. 3534 जप्त कर थाने लाये आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीयों से गांजे के संबंध में पुछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बड़वानी निमिष अग्रवाल व्दारा उक्त टीम को बधाई देकर नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्धएवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
