बड़वानी / नगरपालिका बड़वानी की टीम ने गुरूवार को नगर में चलाये गये मास्क नही पहनने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान 130 चालान बनाकर 11240 रूपये संबंधितो से वसूले है। नगरपालिका सीएमओ श्री कुशलसिंह डोडवे के निर्देशन में नपा कर्मियो ने शहर के विभिन्न स्थानो पर संचालित इस कार्यवाही के दौरान जहाॅ लोगो के चालान बनाकर राशि वसूली । वहीं उन्हें मास्क वितरित कर हिदायत दी कि अगली बार बिना मास्क लगाये घूमने पर जुर्माने की राशि दुगनी कर वसूली जायेगी ।
