Corona News in Bhopal: भोपाल राजधानी में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। राजधानी के 70 जगहों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए है। वहीं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नगर निगम की टीम घूम-घूमकर गोले लगवा रही है। इधर, अब सार्वजनिक जगहों में मास्क न पहनने वालों पर 100 रूपये की जगह 500 रूपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं सार्वजनिक जगहों पर थूकने और होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर भी स्पॉट फाइन होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने 43 थानेवार दल गठित कर दिए है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इसके आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए है। सभी दलों में चार-चार अधिकारियों को रखा गया है। इसमें प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी एवं सफाईकर्मी का दल भी प्रतिदिन स्पॉट फाइन की कार्रवाई करेगा तथा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को रिपोर्ट भेजेगा। उल्‍लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए दलों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

यह जुर्माने किए गए तय 5

– मास्क न लगाने पर जुर्माना – 500 रुपए

– सार्वजनिक स्थानों में थूकने पर जुर्माना – 1000 रुपए

– कोरोना संक्रमित द्वारा क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना – 2000 रुपए

– दुकान, प्रतिष्ठान के संचालक द्वारा नियम का पालन न करने पर जुर्माना – 5000 रुपए

नोट- किसी भी प्रतिष्ठान को दूसरी बार नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना दोगुना और तीसरी बार करने पर प्रतिष्ठान को सील कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *