भोपाल / मध्य प्रदेश में कोरोना के शुक्रवार को 1308 मामले आए हैं। इनमें भोपाल के 345 और इंदौर के 317 मरीज शामिल हैं। भोपाल और खरगोन में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 7 हजार 344 हो गई है। इनमें करीब 65 फीसद मरीज होम आइसोलेशन में है। बाकी का निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मरीज बढ़ने के साथ ही जांच कराने वालों की संख्या भी बढ़ी है। शुक्रवार को 25 हजार 32 सैंपल लिए गए। इनमें 24,695 की जांच हुई। जांचे गए सैंपलों में 1308 पाजिटिव आए हैं। इस तरह संक्रमण दर 5.2 फीसद रही।
प्रधान आरक्षक का कोरोना से निधन

उज्जैन जिले के घट्टिया में पदस्थ प्रधान आरक्षक भेरूलाल हाड़ा का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया।
