बड़वानी /प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा सोमवार को वर्चुअल तरीके से प्रदेश के सभी जिलो के क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा के उपरान्त आयोजित जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में निर्णय किया गया कि जिले में बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव लोगो की संख्या के मददेनजर सभी सार्वजनिक आयोजनों पर अविलम्ब प्रतिबंध लगाया जाये। जिससे जिले में बढते हुये कोरोना के प्रसार को रोका जा सके ।
कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, केबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि बलवंतसिंह पटेल, दीपक शर्मा, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र निकुम, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सचिन चैहान, पार्षद प्रतिनिधि मिथुन यादव, डाॅ. चक्रेश पहाड़िया, अजय यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे की उपस्थिति में सम्पन्न जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में निम्नानुसार निर्णय लिये गये ।
ऽ महाराष्ट्र से लगे होने के कारण जिले में भी कोरोना प्रभावितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके मददेनजर आज से ही जिले में सभी सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित किये जाते है। लोगो से आव्हान किया जाये कि वे अपने तीज – त्यौहार, विभिन्न आयोजन घर में करें, जिससे कोरोना के बढ़ते हुये प्रसार को रोका जा सके ।
ऽ महाराष्ट्र से वापस जिले में लौट रहे लोगो की जाॅच जिले में प्रवेश के दौरान ही की जाये। जिससे कोरोना संक्रमित लोगो की पहचान कर उन्हें उपचारित किया जा सके ।
ऽ महाराष्ट्र से जिले में अपने घर लौटे लोगो को अनिवार्य रूप से अगले 7 दिनो का होम क्वारेंटाइन करवाया जाये। इस बाबत स्टीकर भी उसके घर की दीवार पर चस्पा किया जाये। जिससे दूसरे लोगो के संज्ञान में रहे कि यह परिवार होम क्वारेंटाइन में है।
ऽ हाट-बाजारों में सोसल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित हो सके, इसके लिये इन्हें स्थानांतरित कर खुले मैदानो में लगाया जाये और लोगो को मास्क लगाने तथा सोसल डिस्टेंस के नियम का पालन करने की सलाह दी जाये ।
ऽ दुकानों के सामने सोसल डिस्टेंस के गोले बनवाये जाये। साथ ही दुकानदारों से हाथों को सैनेटाइज करवाने की व्यवस्था भी कराई जाये ।
ऽ बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर निकलने वाले लोगो पर जुर्माना लगाकर वसूलने की कार्यवाही सतत जारी रखी जाये ।
ऽ विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक संगठन, त्रि-स्तरीय पंचायतो एवं नगरीय निकाय के पदाधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी अपने स्तर से लोगो को कोरोना के बचाव के लिये टीको का महत्व बताये और लोगो को प्रोत्साहित करें। जिससे निर्धारित आयु वर्ग के लोग टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर अपने आप को कोरोना वैक्सीन लगवा सके ।
