बड़वानी /एसडीएम बड़वानी अभयसिंह ओहरिया ने कॉलोनाइजर को धारा 151,133 में जेल भेजने की कार्यवाही की है । एसडीएम ने यह कार्रवाही कॉलोनाइजर द्वारा बार-बार आश्वासन देने के पश्चात भी अपनी बनाई गई कॉलोनी में रहवासियों को मूलभूत सुविधा नहीं देने के कारण की है।
एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय की एकलव्य नगर कॉलोनी के कॉलोनाइजर दिलीप पिता समीर मल जैन, निवासी बड़वानी द्वारा कॉलोनी में पेयजल की व्यवस्था नहीं करने ,कॉलोनी के रोडो का निर्माण नहीं करने, विद्युत व्यवस्था नहीं करने, बगीचे विकसित नहीं करने, स्लम एरिया के 15ः प्लाट नहीं छोड़ने ,नगर पालिका में आश्रय शुल्क जमा नहीं करने, नगर पालिका में बंधक भूखंड को अवैध तरीके से बेचने एवं निर्माण के संबंध में अन्य कार्रवाई पूर्ण नहीं करने पर सूचना पत्र जारी किया गया था । जिस पर से संबंधित कॉलोनाइजर ने शपथ पत्र पेश कर बताया था कि वे 2 दिसंबर तक उक्त कार्यों के लिए समुचित राशि जमा करा देंगे । किंतु नियत तिथि तक उनके द्वारा राशि जमा नहीं कराने एवं एसडीएम न्यायालय के आदेशों को नहीं मानने पर संबंधित को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
