खेतिया से संवाददाता सुभाष सोनेस की रिपोर्ट
आवेदनकर्ता प्रकाश ब्राह्मणे सहित ग्राम ललवानीया के किसानों ने कलेक्टर बड़वानी को शिकायत करते हुऐ अवगत करवाया कि पानसेमल ब्लाॅक के उद्यानी विभाग के आरईएचओ रवी भूरीया द्वारा किसानो से प्याज भण्डारण निमार्ण में प्रत्येक किसान से 10,000/- अक्षरी दस हजार रूपये लिये गये है और किसानो को कहा गया कि यह आपका प्याज भण्डारण का पैसा एक लाख पिचत्तौर हजार रूपये स्वीकृत होने के बाद आपका पैसा आपके बैंक खाते में डाल दुंगा। अभी आप वर्तमान में प्रति किसान मुझे 10,000/- दस हजार रूपये उपल्बध कर के दो। किसानों का कहना है कि आर.ई.एच.ओ रवी भूरीया उनके साथ बुरा व्यवहार करता है तथा ,किसानो से योजना के नाम पर पैसे कि मांग करते रहता है। वर्मी कम्पोस्ट में जिन किसानो ने पंजीयन कर रखा था उनसे भी सरकारी रसीद बनाने के नाम पर प्रति किसान से 1100/- अक्षरी एक हजार एक सौ रूपये लिये गये है। किसानो के पुछने पर किसानो को सही जवाब न देकर किसानो को गुमराह कर देता हैं। अपने आवेदन में किसानों ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि भ्रष्ट आर.ई.एच.ओ रवी भूरीया को तत्काल हटा कर उनके स्थान पर किसी अन्य आर.ई.एच.ओ को पानसेमल ब्लाॅक में पदस्थ किया जायें। अन्यथा किसानो का इसी तरह से शोषण होता रहेगा। इस सम्बन्ध में आरईएचओ रवी भूरिया से उनके मोबा. नम्बर पर चर्चा की तो उनका कहना पड़ता है कि यह बात गलत है।
