बड़वानी 04 अप्रैल 2021/जिले में बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या के मद्देनजर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे के साथ बड़वानी नगर में संचालित समस्त प्रायवेट चिकित्सा संस्थानों का रविवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रायवेट चिकित्सालय के बाहर उपलब्ध बेड संख्या एवं रेट लिस्ट प्रदर्शित न होने पर अप्रशंसा व्यक्त की। साथ ही प्रायवेट संस्थानों के पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वे अविलंब रेट लिस्ट प्रदर्शित करे, अन्यथा उनके संस्थान की मान्यता रद्द कर, संस्थान को सील कर दिया जायेगा।

                रविवार को दोपहर पश्चात् कलेक्टर ने दल-बदल के साथ प्रायवेट चिकित्सा संस्थान सांई बाबा जीवनधारा हास्पिटल बड़वानी, मनोरमा हास्पिटल, संजीवनी हास्पिटल, गुरूपद हास्पिटल, महामृत्युंजय हास्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण कर, बनाये गये कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही भर्ती रोगियों के परिजनों से ईलाज एवं लिये जा रहे शुल्क बाबत् जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में संचालित मेडिकल की दुकानों पर भी पहुंचकर उपलब्ध कोविड संबंधित दवाओं एवं उनके मूल्य का परीक्षण किया। इस दौरान किसी भी अस्पताल में कोविड वार्ड में उपलब्ध एवं भरे हुए बिस्तर की जानकारी तथा रेट लिस्ट का सार्वजनिक प्रदर्शन न होने पर कलेक्टर ने संबंधित संस्थानों के पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि अविलंब उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाये। अन्यथा की स्थिति में कठोर कदम उठाया जायेगा। जिसमें संस्थान की अनुमति निरस्त कर सील करने जैसी कार्यवाही भी हो सकती है।

प्रारंभ होगा आशाग्राम में 200 बिस्तरों का कोविड वार्ड

                कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने रविवार को ही आशाग्राम ट्रस्ट में संचालित 100 बिस्तरीय अस्पताल का भी निरीक्षण कर, मौके पर उपस्थित टस्ट के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अस्पताल में पुनः 100 बिस्तरों का कोविड वार्ड प्रारंभ करे, जिससे नाममात्र के शुल्क पर कोरोना रोगियों एवं संभावित कोरोना संक्रमण के रोगियों का उपचार बेहतर तरीके से हो सके। इस दौरान उन्होने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसर में बने डीडीआरसी में भी 100 बिस्तरों के कोरोना वार्ड का संचालन उनके माध्यम से ही किया जायेगा। इसकी भी व्यवस्था ट्रस्ट के पदाधिकारी अविलंब करे। जिससे 200 बिस्तरों का कोविड वार्ड प्रारंभ कर, कोरोना रोगियों के बेहतर से बेहतर चिकित्सा की सुविधा नाममात्र के शुल्क एवं पारदर्शिता रखकर हो सके।

आहूत की सोमवार को आकस्मिक बैठक

                कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को दोपहर 3 बजे आकस्मिक बैठक आहूत की है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, आशाग्राम ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भाग लेकर तय करेंगे कि, किस प्रकार आशाग्राम में 200 बिस्तरीय कोरोना वार्ड का शुभारंभ किया जाये। जिससे नाममात्र के शुल्क पर गरीबों को अच्छे से अच्छा ईलाज उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *