बड़वानी /जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव लोगों की संख्या के मद्देनजर कलेक्टर ने सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालय एवं संस्थाओं में सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के नियम का पालन अनिवार्य रूप से करायेंगे। अन्यथा कि स्थिति में संबंधित कार्यालय, संस्था प्रमुख के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर के इस निर्देश का उल्लंघन होने पर तहसीलदार पाटी श्रीमती आशा परमार ने बैंक आॅफ इण्डिया शाखा पाटी को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। बैंक के पदाधिकारियों को बार-बार चेतावनी देने के पश्चात् भी वे अपनी बैंक में आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन नही करवा पा रहे थे। कुछ दिनों पूर्व कलेक्टर ने भी इस संस्था का आकस्मिक निरीक्षण कर शाखा प्रबंधक को सख्त चेतावनी दी थी कि वे संस्था के अंदर एवं संस्था के बाहर आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करवाने की माकूल व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे। किन्तु इसके पश्चात् भी बैंक के अंदर एवं बाहर सोशल डिस्टेंस के नियम का लगातार उल्लंघन हो रहा था।
