इंदौर/  Corona Deaths In Indore। सुपर स्पेशलिटी, एमटीएच व एमआरटीबी अस्पताल में कोविड के इलाज के लिए भर्ती मरीजों में हर रोज दर्जनों मरीजों की मौत हो रही है। इन अस्पतालों में बुधवार सुबह सात बजे से गुरुवार सुबह सात बजे तक करीब 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से एमटीएच से 15 शव, सुपर स्पेशलिटी से सात शव व एमआरटीबी से दो शव गुरुवार सुबह तक एमवायएच की मार्च्युरी में पहुंचे। ज्यादा संख्या में एमवायएच की मार्च्युरी में शव पहुंचने के कारण मार्च्युरी के बाहर शवों की कतारे लग रही है।

गुरुवार को एम्बुलेंस में ही कुछ शवों को तीन घंटे तक रखना पड़ा क्योंकि मार्च्युरी के अंदर जो शव रखे थे उनकी पैकिंग व कागजी प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाई थी। गौरतलब है कि मेडिकल कालेज से संबंधित इन तीनों अस्पतालों में किसी भी संक्रमित मरीज की मौत होती है तो नियमानुसार उसके शव को एमवायएच की मार्च्युरी में लाकर उस शव को पैक कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर स्वजनों को सौंपा जाता है। हालात यह है कि एमवायएच में सुबह से देर रात तक लगातार शव पहुंच रहे है। ऐसे में कई बार शवों को मार्च्युरी के पोर्च में स्ट्रेचर पर लिटाकर रखा जाता है। इस दौरान मृतक के स्वजन भी उस परिसर में मौजूद रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *