भोपाल, Lockdown in Madhya Pradeshमध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों की आपदा प्रबंधन समितियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान प्रदेश के कई शहरों में लाक|डाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में) 19 अप्रेल सुबह 6 बजे तक लाकडाउन रहेगा। बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी ज़िलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक रहेगा लाकडाउन रहेगा। उधर इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (एवं उज्जैन जिले के सभी नगरों) में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लाकडाउन।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन जिलों की आपदा प्रबंधन समितियों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद फैसला लिया है। इस दौरान आपदा प्रबंधन समितियों ने अपने जिले में कोरोना की स्थिति से सीएम शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया और उनसे लाकडाउन बढ़ाने की मांग की, जिस पर सीएम शिवराज ने मंजूरी दे दी। संबंधित जिला कलेक्टर/दंडाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा 144 में यथोचित विधिपूर्ण आदेश जारी करेंगे।

मध्‍य प्रदेश में 5 हजार के करीब पहुंची एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 4986 मरीज मिले हैं, 24 मरीजों की मौत विभिन्न जिलों में हुई है। भिंड और उमरिया को छोड़ दें तो सभी जिलों में 10 से ज्यादा मरीज मिले हैं। 37,538 सैंपल की जांच में इतने मरीज सामने आए हैं। इस तरह संक्रमण दर 13 फीसद रही।

स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 42 हजार 462 सैंपल लिए गए। इनमें 37,538 की जांच की गई, जिसमें 4986 मरीज मिले हैं। पिछले एक महीने में प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 गुना बढ़ चुकी है। देश में हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में मध्य प्रदेश की स्थिति कई दिनों से देश में सातवें या आठवें नंबर पर है।

शुक्रवार को विभिन्न जिलों में मिलाकर 24 मरीजों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। हालांकि, यह तो सरकारी आंकड़े हैं। सच्चाई यह है कि अकेले भोपाल में हर दिन 40 से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में एक या दो मौतें ही बताई जा रही हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने श्मशान घाट से मौतों की जानकारी लेकर अस्पतालों से मिलान करने को कहा था, लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ है।

किस जिले में कितने सक्रिय मरीज

इंदौर-7425

भोपाल–5088

जबलपुर–2217

ग्वालियर–1782

उज्जैन–1252

रतलाम -816

बड़वानी –697

शुक्रवार को किस जिले में कितने मरीज मिले

इंदौर–912

भोपाल–736

जबलपुर–369

ग्वालियर–323

उज्जैन–150

रतलाम–140

बैतूल–130

बड़वानी –105

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *