बड़वानी 11 अप्रैल 2021/कोरोना वायरस महामारी के कारण आई आपदा व्यापक है। ऐसे दौर में हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम मिलकर इस महामारी को हराने का प्रयास करे। सभी शासकीय, अशासकीय एवं आमजन सभी अपने-अपने स्तर से यथा योग्य सेवा के साथ-साथ लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक कर सतर्कता रखने के लिए प्रेरित करें। उक्त बातें कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने कोविड केयर सेंटर आशा ग्राम के निरीक्षण के दौरान कहीं।
उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश देकर मरीजों एवं परिजनों को मनोवैज्ञानिक रूप से भी संबल प्रदान करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने मरीजों को प्रदान किए जा रहे हैं भोजन के पैकेट का भी अवलोकन कर उसकी गुणवत्ता के संबंध में संबंधित प्रभारी से जानकारी ली ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे ने बताया कॉविड केयर सेंटर आशा ग्राम के माध्यम से सीटी स्केन एवं अन्य परीक्षण करवाने पर निजी संस्थानों में विशेष छूट प्रदान की गई है। जिन्हें किसी प्रकार के सैचुरेशन से संबंधित समस्या होने पर कोविड केयर सेंटर आशा ग्राम के चिकित्सक डॉ मुकेश चैहान से परीक्षण करवाकर मानक दर पर विभिन्न जांच करवा सकते हैं। उन्होने बताया कि डाॅ मुकेश चैहान आशा ग्राम में बैठकर ही मरीजों का परीक्षण करेंगे तथा आवश्यक होने पर मरीज को भर्ती किया जाएगा।
