बड़वानी/  शहर के 50 युवाओं ने राम रोटी के नाम से विगत समय से एक ग्रुप बनाया हुआ है जिसके माध्यम से ये युवा रोज रात को शहर में भोजन टिफिन लेकर निकलते थे एवम बड़वानी शहर में रोड के किनारे व अस्पताल परिसर में जहाँ भी कोई भूखा गरीब मिल जाता था उसे भोजन कराते थे। प्रारम्भ में 10 युवाओं ने इसकी शुरुआत की थी जो अब कुल सदस्य 50 युवा हो चुके है । ग्रुप के पानू दरबार व जगदीश शर्मा ने बताया कि बड़वानी  में कॅरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगने से जरूरत मन्दो और हॉस्पिटलों में मरीजों के साथ आये परिजनों को भोजन के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है राम रोटी ग्रुप ने अपनी मानवता और जवाबदारी समझकर सभी जरूरत मन्दो तक  पहुँच कर निःशुल्क भोजन प्रतिदिन पहुचाने का संकल्प लिया है। राज्य आनंद संस्थान के जिला आनंदम सहयोगी अनिल जोशी ने उनके इस कार्य की प्रसंसा करते हुवे उनके सेवा कार्य मे सदस्य बने। साथ ही राम रोटी आंनद क्लब के गठन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरण जिला सरकारी हॉस्पिटल एवम प्राइवेट हॉस्पिटल साई बाबा जीवन धाराहॉस्पिटल, मनोरमा हॉस्पिटल, सँजीवनि हॉस्पिटल, गुरुपद, बालाजी, महामृत्युंजय एवम आशाग्राम हॉस्पिटल में  हमारी टीम ने  सभी जरूरत मन्द लोगो को भोजन वितरण करेगी । बड़वानी के लोगो से भी आशा है कि आप भी राम रोटी ग्रुप के साथ इस महामारी में जन सहयोग के लिए भागीदार बन कर सहयोग कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *