खेतिया से संवाददाता सुभाष सोनेस की रिपोर्ट
खेतिया /नगर मे आचार्य प्रवर का मंगल प्रवेश श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ती पूजक खरतरगचछ संघ खेतिया की ओर सकल जैन श्री संघ से अनुरोध है कि आज दिनांक 08/12/19 रविवार को सुबह ठीक 7,00 बजे पानसेमल रोङ की ओर से परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री विजय रत्न सुदंर सुरीशवर जी म सा का खेतिया मंगल प्रवेश होने वाला है।गायत्री शक्ती पीठ से पूज्य आचार्य गुरूदेव सहीत सभी साधु साध्वी भगवंत का जैन मंदीर जी तक का भव्य चल समारोह निकलेगा पश्चात 9,00 बजे प्रवचन 2 दिन वर्धमान जैन स्थानक भवन में रखा गया है।संघ अध्यक्ष महीपाल बनेचंदजी नाहर ने यह जानकारी दी है
