जुलवानिया /आज ऑक्सीजन के लिए चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है जिसको लेकर सेवा भारती समिति के सदस्यों ने खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में 50 से अधिक फलदार वृक्ष लगाए हैं सेवा भारती समिति के सदस्य कपिल सेन ने बताया कि खेड़ापति हनुमान मंदिर में काफी समय से समिति के सदस्य द्वारा पेड़ पौधे लगाने का क्रम निरंतर जारी है परिसर में लगभग 60 से अधिक पौधे लगाए गए हैं वर्तमान में गर्मी के चलते पौधे सूखने की कगार पर थे जिसके चलते पानी की व्यवस्था की और 50 से अधिक फलदार पौधे लगाए हैं समिति के सदस्यों का कहना है कि वर्तमान में ऑक्सीजन के लिए पूरे क्षेत्र में त्राहि-त्राहि मची है यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल में वृक्ष लगाए तो आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी पूरे क्षेत्र में नहीं होगी !
