बड़वानी /कलेक्टर अमित तोमर ने शनिवार को ग्राम पाल्या में राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अंतर्गत टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे, जिला टीकाकरण अधिकरी डॉ. कीर्तिसिंह चैहान, सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती किरण चैहान उपस्थित थें ।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि टीकाकरण सत्र पर ए.एन.एम. श्रीमती सुकली मण्डलोई द्धारा आशा कार्यकर्ता श्रीमती संगीता अलावें के घर राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रंधनुष 2.0 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया था। सत्र स्थंल पर गर्भवती महिलायें एवं छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करना पाया गया। ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित पाई गई । सत्र स्थल पर एएनएम द्धारा अनमोल एप के माध्यम से दी गई सेवाओं की जानकारी अद्यतन की जाना पाया गया।
शुक्रवार तक जिले में 1921 टीकाकरण सत्रों के विरूद्व 967 सत्रों का आयोजन किया जाकर 6162 बच्चों के विरूद्ध 3173 बच्चों का टीकाकरण एवं 1692 गर्भवती महिलाओं के लक्ष्य के विरूद्ध 876 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जा चुके। शेष हितग्राहियों को आगामी दिवसों में सेवायें प्रदान कर शत-प्रतिशत लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि प्राप्त की जावेगी ।
