बड़वानी / सेम्पल बढ़ाने के बाद भी पाजिटिव दर, कम होना, हमारे लिए सकुन भरा क्षण है। किन्तु हमे किसी भी स्तर लापरवाही दर्शाना नही है। पंचायतो में गठित क्राईसिस मैनेजमेंट समिति को और सक्रिय किया जाये । जिससे कोई भी ्राम पंचायत का व्यक्ति, दूसरे प्रदेश बिना जानकारी या अनुमति के न तो जाये और न ही कोई आये, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराना है। इस समिति के सदस्यों के साथ – साथ ग्राम के शिक्षको को भी तैनात किया जाये । जिससे ग्राम की सीमाऐं और अच्छी तरह से सील हो सके ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को आयोजित कोरोना नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उक्त बाते कही । बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है, क्योंकि यही वह समय है जब हमे और सजगता और सर्तकता बरतनी होगी, अन्यथा पूरी मेहनत फैल होते समय नहीं लगेगा । इसलिये ग्रामीण क्षेत्रों में सतत जनजाग्रति का कार्य, स्थानीय स्तर पर ही किया जाना जरूरी है।
किल कोरोना-3 में स्थानीय स्तर से भी लोगो को सम्मलित किया जाये
बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि किल कोरोना-3 अभियान के दौरान हमारा अमला अच्छा कार्य कर रहा है। इसको और प्रभावी बनाने के लिये इसमें ग्राम के लोगो को भी सम्मिलित किया जाये । जिससे सर्वे के दौरान सही जानकारी मिलेगी । वहीं अपनी बात लोगो को समझाना और उसका पालन करवाना भी सहज हो जायेगा । साथ ही जिस व्यक्ति को सर्दी-खाॅसी-बुखार आ रहा है, उसे आईसोलेटेट करना और उसका सेम्पल समय पर लेना, और इलाज प्रारंभ करवाना भी सरल हो जायेगा ।
फीवर क्लिनिक में बढ़ाया जाये सेम्पल कलेक्शन
बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्रत्येक फीवर क्लिनिक में सेम्पल लेने की दर को बढ़ाया जाये । जिससे हम प्रतिदिन 1300 सेम्पल लेने के करीब पहुंच सके और जल्दी से जल्दी जिले को कोरोना मुक्त करा सके ।
