बड़वानी 20 मई 2021/जिले में लागू कोरोना कफ्र्यू अब 31 मई तक लागू रहेगा। गुरूवार को एनआईसी कक्ष बड़वानी में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में उक्त निर्णय सर्वसहमति से लिया गया। इस दौरान तय किया गया कि पूर्व के समान दोपहर 1 से 4 बजे तक कृषि आदान से संबंधित खाद-बीज-दवाई की दुकाने एवं इलेक्ट्रानिक सामान की दुकाने खुली रहेगी। इस दौरान चिकित्सा एवं मेडिकल की दुकाने पूर्व के समान अपने निर्धारित समयानुसार खुली रहेगी। जबकि फल, सब्जी एवं दूध की डिलेवरी पहले के समान ही घर-घर जाकर की जा सकेगी। अन्य प्रतिबंध पूर्व के समान ही लागू रहेंगे।
बैठक में सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल, अपर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष ओम सोनी, संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
