खेतिया(सुभाष सोनेस) खेतिया क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह जी पटेल ने बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों , कर्मचारियों  व समाजसेवियों,स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा की कोरोना संक्रमण को बहुत मेहनत से रोका है क्योंकि इधर से करोना उधर से करोना पर अब जाकर के कुछ रुका है, सबको एक साथ सरकार की बात मानना चाहिए, मास्क लगाना चाहिए सरकार के नियमों की पालना करनी चाहिए हम सब ही करोना को रोक सकते हैं, टीका सबको लगाना चाहिए कोई नहीं समझे तो समझाना कि टीका तो लगाना ही है सबको सावधानी रखना है तभी हम आगे अच्छा कर सकेंगे।।

 अपने निर्धारित समय पर मंत्री प्रेम सिंह पटेल जिला कलेक्टर बड़वानी शिवराज सिंह वर्मा ,जिला पंचायत सीओ ऋतुराज सिंह , भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ओम सोनी के साथ नगर पंचायत खेतिया  पहुंचे जहां उन्होंने क्राइसेस कमेटी की बैठक में भाग लिया इस दौरान में उपस्थित सदस्यों को कलेक्टर बड़वानी श्री शिवराज सिंह वर्मा ने  सम्भोदित करते कहा  की महारास्ट्र के सीमा होने से खेतिया में आवश्यक सख्ती बरतनी चाहिए अनावश्यक रूप से  लोगो की आवाजाही रुकनी चाहिए,, पहले समझाओ,, फिर दंडित करो और नहीं तो फिर कार्रवाई  भी करना चाहिए ।हम सब मिलकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं जिसका परिणाम है कि संक्रमण की दर लगभग रुक सी गई है ।खेतिया में स्थापित कोविड-केयर सेंटर पर बहुत अच्छा काम डॉक्टरों ने किया है इसके लिए उन्हें बधाई देते हुए नागरिकों से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवाजाही के साथ अतिरिक्त सावधानी बरतें और टीकाकरण करवाएं, 45 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण खेतिया में बंद होने की बात सदस्यों द्वारा कहने पर जिला  कलेक्टर महोदय ने कहा कि कल से ही या 45 प्लस का टीकाकरणयहाँ प्रारंभ हो जाएगा। बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सीओ ऋतुराजसिंह ने शासन के कोरोना संक्रमण से निपटने की योजना, समिति के सदस्यों के दायित्व समाजसेवी संस्थाओं के साथ सहयोग कर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अपनी आवश्यक तैयारियों पर जोर दिया,साथ ही अधिक से अधिक वेक्सिनेशन करवाने व वेक्सिनेशन क्यों व इससे लाभ को लेकर मार्गदर्शन किया,वहां उपस्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष ओम सोनी ने उपस्थित सभी नागरिकों से अनुरोध किया कोरोना संक्रमण से निपटना है तो हम सबको सरकार के दिशा निर्देश का पालन करना है ।वैज्ञानिकों की मेहनत के बाद टीकाकरण हेतु वैक्सीन बनी है इसके लिए गांव-गांव घर-घर जाकर हमें लोगों को टीकाकरण कराने की व्यवस्था करनी चाहिए बैठक का संचालन श्याम बर्डे ने किया बैठक से पूर्व उपस्थित सदस्यों ने अपना परिचय दिया इस दौरान पानसेमल अनुविभागीय अधिकारी सुमेर सिंह मुजाल्दे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पदम सिंह बघेल, तहसीलदार श्री राकेश सस्तिया, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अरविंद किराडे, अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल, जनपद पंचायत पानसेमल के कार्यपालन अधिकारी  वी एस मुजाल्दे ,खाद्य निरीक्षक लवीना सोलंकी, खेतिया थाना प्रभारी संतोष सांवले, सहायक निरीक्षक पीसी इंगले, मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत शुक्ला, स्थानीय चिकित्सा अधिकारी डॉ नेहा आर्य,डॉ अमन मोदी सहित स्वास्थ्य राजस्व वह नगर पंचायत की संपूर्ण कर्मचारियों की टीम वहां उपस्थित थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *