खेतिया के वरीष्ठ पत्रकार और नगर पत्रकार संघ खेतिया के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सतीश नरोत्तम चौधरी (पटेल) के पुत्र पत्रकार चि.प्रा.हितेंद्र एवं गोगापूर तह.- शहादा के श्री रघुनाथ मोहन पाटील की पुत्री चि.सौ.का. निकिता इनके विवाह के उपलक्ष्य मे निसरपुर (खेतिया) में श्री कृष्ण गोशाला में पत्रकार चि.प्रा.हितेंद्र व चि. सौ. का. निकिता ने अपनी विवाह के उपलक्ष्य मे वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर संत श्री 108 परमपूज्य संतोष चैतन्य महाराज, डॉ सतीश चौधरी, सौ. योगिता चौधरी भी उपस्थित थीं।

इस समय, नवविवाहित ने पेड़ लगाकर अपने विवाहित जीवन की शुरुआत की। दोनों ही उच्च शिक्षित हैं और उन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण किया है, जो आदर्श वाक्य “पेड़ लगाओ, पेड़ों को जीवित रखो” को ध्यान में रखते हुए किया गया है। वर्तमान में, पर्यावरण का बडे पैमाने मे गिरावट हो रही है इसलीये इस गिरावट को रोकने के लिये वृक्षारोपण एकमात्र तरीका है। इसीलिए वृक्षारोपण एक प्रक्रिया है। उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए नववरवधूओं से पेड़ लगाने का आव्हान किया। आज के आधुनिक युग में, कोई भी पर्यावरण पर ध्यान नहीं देता है। केवल अगर पेड़ लगाए जाते हैं, तो क्षेत्र विकसित होगा, पर्यावरण संतुलित बना रहेगा, इसलिए पेड़ लगाने की आवश्यकता है ताकि पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर बना रहे। नवविवाहितों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अच्छा संदेश दिया गया है। उनके काम को हर जगह सराहा जा रहा है।
