बडवानी / पिछले कई दिनों से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देने वाले कोरोना वारियर्स आंदोलनरत हैं उनका कहना है कि सरकार को जब जरूरत थी तब हमने सहयोग किया लेकिन सरकार हमें स्थाई नियुक्ति नहीं दे रही है | संगठन के शिवहरे  ने बताया कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में हजारो नर्सिंग स्टाफ के पद कई सालों से रिक्त पड़े हुए हैं उनपर स्थाई भर्तियां नहीं हो रहीं हैं , पिछले साल जब कोरोना महामारी ने अपने पाँव पसारना शुरू किये थे तब सरकार ने आनन फानन में कुछ नर्सिंग पास किये हुए छात्रों को अस्थाई नियुक्तियां दी थी जिन्हे सितम्बर – अक्टूबर 2020 आते आते निकाल दिया था जो कि सरकार का घोर अमानवीय कृत्य था इसके विरोध में सभी कोरोना वारियर्स ने एकजुट होकर सरकार से मांग की तो सरकार ने कुछ पदों पर वैंकेसी जारी करने की विज्ञप्ति निकाली लेकिन पहले से सेवाएं दे रहे कोविड स्टाफ को नियमित करने की बात को सिरे से नकार दिया है , उसी के विरोध  में ये धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है|

युवा संगठन AIDYO के सुमेर सिंह बड़ोले ओर प्रमोद नामदेव ने बताया कि सरकार की अदूरदर्शिता के कारण आज कौरोना महामारी ने रौद्र रूप ले लिया है, जिस समय आम जनता को तमाम स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराया जाना चाहिए था उस समय महंगाई और बेरोजगारी की मार ने जनता का जीना मुहाल किया हुआ है | सभी विभागों में खाली पदों पर स्थाई नियुक्तियां होनी चाहिए ताकि लोगों को रोजगार मिल सके जो युवा छात्र रोजगार के पात्र हैं उनकी सेवाएं इस कोरोना काल में सरकार को मदद पहुँचा सकती हैं,  लेकिन सरकार वर्तमान में रोजगार छीनने का काम कर रही है | सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाने के लिए हमने आज पूरे प्रदेश में वर्चुअल धरने का आयोजन किया है जिसमें पूरे प्रदेशभर के युवाओ ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया है | सभी वेरोजगार युवाओं ने फेसबुक, व्हाट्सएप्प , ट्वीटर, व इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट पर अपने धरने को प्रचारित प्रसारित किया है | हमारी 11 सूत्रीय मागें यदि नहीं मानी जाती हैं  तो हम और उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे | इस वर्चुअल धरना को फेसबुक लाइव के माध्यम से ऑल इंडिया कमेटी डीवायओ की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविशंकर मौर्य तथा प्रदेश अध्यक्ष लोकेश शर्मा के साथ साथ मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लॉयमेंट तथा युवा बेरोजगार संघ मप्र के कई साथियों ने संबोधित किया |ज्ञापन के दौरान संगीता बर्ड सुमेर सिंह बड़ोले, सुनील सोलंकी,विजय रेवाराम गोरे ,वीरेंद्र खेड़े रामलाल कन्नौजे,पन्नालाल आदि उपस्थित थे

मांगे निम्नानुसार हैं :

1. पर्याप्त संख्या में डॉक्टर्स, मेडिकल/पैरामेडिकल/नर्सिंग/लैब टेक्नीशियन स्टाफ़ की भर्ती करो। नर्सिंग स्टाफ , पैरामेडिकल स्टाफ तथा कोरोना काल में जिन्होंने सेवाएं दी हैं उन सभी को स्थाई किया जाए।

2. हॉस्पीटल में बेड, ऑक्सीजन,पीपीई किट, टेस्टिंग किट, जरूरी इंजेक्शन-दवाइयां आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करो।

3. मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर सभी नागरिकों को निशुल्क वैक्सीन अविलंब उपलब्ध कराई जाए।

4. कोविड-19 के मरीजों को तुरंत भर्ती कर इलाज देने के लिए पर्याप्त संख्या में अस्पताल और डॉक्टर्स तथा जरूरी स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों का नियंत्रण सरकार अपने हाथ में ले और सभी का निशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाए |

5- पिछले 2 वर्षों से जिन पैरामेडिकल नर्सिंग छात्रों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई हैं उन सभी छात्रों को आगामी वर्ष में उत्तीर्ण करने की मध्य प्रदेश सरकार तुरन्त वैकल्पिक व्यवस्था करें |

6- सरकारी अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन पर्याप्त संख्या में लगाई जाएं और सभी प्रकार की जाँच निशुल्क करना सुनिश्चित की जाए।

7- Professional Examination Board (PEB) तुरंत अपना कैलेंडर जारी करें और लम्बित वैकेंसी पर तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू करें शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग एक और वर्ग दो पास करने वाले अभ्यर्थियों को तुरंत जॉइनिंग दी जाए तथा पदों में वृद्धि भी की जाए | और वर्ग 3 की पात्रता परीक्षा कराते हुए जॉइनिंग दी जाए |

8- गरीब मेहनतकश तमाम जरुरतमंद लोगों को पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध कराये जायें, छोटे व्यवसायी, नोकरीपेशा, मजदूर बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी सुनिश्चित की जाये। लॉक डाउन के दौरान और रोजगार ना मिलने तक सभी का बिजली बिल माफ किये जायें।

 9-  कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में पी एच सी , सी एच सी लेवल तक वेंटीलेटर, ऑक्सीजन , बेड की उपयुक्त संख्या में बढ़ोतरी की जाए।

 10-  लोकडाउन में और पहले से बेरोजगार युवाओं नागरिकों को सम्मानजनक जिंदगी जीने लायक आर्थिक मदद दी जाए।

11- लॉक डाउन  के बाद किसी की भी नौकरी ना जाए यदि लॉकडाउन की बजह से नौकरी जाती है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार ले और उसे तुरंत रोजगार मुहैया कराए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *