बड़वानी/ शहर में लगातार बढ़ रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को एसपी बड़वानी डीआर तेनीवार ने गंभीरता से लेते हुये स्वयं के निर्देशन एवं एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी अंतरसिंह जमरा के मार्गदर्शन एवं टीआई बड़वानी राजेश यादव के नेतृत्व में उनि विजय रावत, सउनि आरके लौवंशी, आर.बलवीर, आर.अंतरसिंह, आर.सुरेन्द्र, आर.गेंदालाल, आर. नत्थूसिंह, आर.जितेन्द्र. आर. जगजोतसिंह आर.महेन्द्र, आर.योगेश्वर तथा 100 डायल टीम गठित कि। ज्ञात हो कि दिनांक 04.05.12.19 की रात्रि में छोटी कसरावद गाँव में भारती अल्फाट्रेक मोबाईल कम्पनी के मेजर हरिओम तिवारी द्वारा रिपोर्ट किया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा टावर का मेन दरवाजा तोड़कर उसमे लगी बैटरिया चुराकर ले गये। सुचना पर थाना बड़वानी पर अपराधक 773/19 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में घटना के बाद लगातार अज्ञात आरोपी एवं घटना में युक्त टवेरा वाहन की तलाश पतारासी कि गई जिसमें दिनांक 10.12.19 को जिला खरगोन के ग्राम बडुद से आरोपी हेमेन्द्र पिता कालुराम वर्मा जाति कहार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बडुद थाना सनावद जिला खरगोन,ं प्रेमसिंग पिता बागसिग जाति भीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी बडुद एवं जामसिंग पिता राजाराम डाबर जाति भीलाला उम्र 46 वर्ष ग्राम जुनापानी थाना सनावद क्षेत्र से गिरफ्तार किया आरोपीगणों से घटना मे उपयुक्त मे लाई गई टवेरा वाहन क एम.पी. 47 बी.सी. 0566 एवं टावर से चोरी गई बैटरियां आदि सामग्री बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अन्य क्षेत्रों से भी की गई चोरी की घटनाओं को कबूला कि कई थाना क्षेत्रों में टावर में लगी बैटरियों को चुराई है तथा गुजरात छोटा उदयपुर से बोलेरो वाहन भी चुराया है आरोपीगणों के विरुद्ध छोटा उदयपुर में बुलेरो गाड़ी का चोरी का प्रकरण में फरार चल रहे है तथा हार्ट पीपलिया से बैटरी चोरी तथा चांदपुर जिला अलीराजपरु से बैटरिया चोरी तथा सनावद में सरीया चोरी के प्रकरणतथा धनगांव जिला खण्डवा ड्रीप लाईन चोरी के मामले में तथा थाना छिप्रा देवास के अन्तर्गत ट्रक के अन्दर के सामान चोरी के प्रकरण न्यायालय में विाराधीन चल रहे है। टीम की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक श्री तेेनीवार ने बधाई देते हुुऐ पुरस्कृत करने की घोषण की।
