बड़वानी 28 मई 2021/जिले से भेजे गये सेम्पल में से 831 लोगों की रिपोर्ट और निगेटिव प्राप्त हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार अभी तक जिले से 115762 लोगो के सेम्पल जाॅच हेतु भेजे गये थे, इसमें से अभी तक 104793 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव एवं 8268 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है, वही 1845 लोगो की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना शेष है।
76 कोरोना वायरस पॉजिटिव को इलाज के बाद मिली छुट्टी
जिले के 76 कोरोना वायरस पॉजिटिव को उपचार के पश्चात शुक्रवार को छुट्टी मिल गई।
जिले में 7 और व्यक्तियो की रिपोर्ट आई पाजिटिव
बड़वानी में गुरूवार की देर शाम को 7 और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो की संख्या बढ़कर 8268 हो गई है। इसमें से 7937 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि अब 242 लोगो का उपचार चल रहा है, जबकि 83 लोगो की मृत्यु हुई है।
