बड़वानी / जिले में कोरोना की चेन को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए ऐसे क्षेत्र जहां पर लगातार पॉजिटिव केस मिल रहे थे वहां पर सख्ती से कंटेनमेंट जोन बनाकर उसका पालन करवाया जा रहा है। इसके तहत बड़वानी के कृष्णा स्टेट कॉलोनी में शनिवार को कंटेनमेंट जोन बनाया गया। इस कॉलोनी के एक मुख्य मार्ग को छोड़कर शेष सभी मार्ग अवरोध किए गए है।

एसडीम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि इस कॉलोनी में सतत पॉजिटिव केस प्राप्त हो रहे थे । जिसके कारण इस कॉलोनी के सभी मार्गों को अवरोध लगाकर बंद करवाया गया है। अब सिर्फ एक मार्ग ही प्रारंभ रहेगा जिस पर भी 24 घंटे निरीक्षण दल तैनात रहकर कंटेनमेंट जोन के नियम का पालन करवाना सुनिश्चित करेगा ।

श्री धनगर ने बताया कि निरीक्षण दल इस कॉलोनी के विभिन्न मार्गो पर भी निरीक्षण कर सुनिश्चित करेगा कि कंटेंटमेंट जोन के लोग अपने घरों में ही रहे। जिससे जल्दी से जल्दी इस क्षेत्र विशेष में निकल रहे पॉजिटिव केस को भी जल्दी से जल्दी खत्म किया जा सके। उन्होंने बताया कि सर्वे दल द्वारा भी इस कॉलोनी में सघन सर्वे अभियान सतत चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक निवासी का थर्मल स्कैनर से परीक्षण एवं संदिग्ध पाए जाने पर सेंपलिंग की जा रही है।
