बड़वानी / प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में 24 संसदीय समितियों का गठन किया गया। संसद की महत्वपूर्ण रेलवे संबंधी संसदीय स्थायी समिति में मध्यप्रदेश के युवा आदिवासी नेता डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी को लगातार लगातार तीसरी बार सदस्य बनाया गया है।
सांसद डॉ. सोलंकी ने अपनी उक्त नियुक्ति पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी व भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश एवं देश में संगठन द्वारा प्रदत्त हर दायित्व का भली भांति निर्वहन करूंगा। इस समिति के माध्यम से हाल ही में निमाड़ क्षेत्र की बहू प्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ नवीन रेल मार्ग जो 18 हजार करोड़ की स्वीकृत हुई है जिसकी स्वीकृति में सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सांसद बनने के बाद डॉ. सोलंकी संसद में कई बार ध्यान आकर्षण के दौरान, शून्यकाल के दौरान विशेष उल्लेख के माध्यम से इस मुद्दे को गम्भीरता से उठाते हुए सदन एवं सरकार का ध्यान आकर्षित किया था।
विशेषकर रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से जब भी भेंट करते थे इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा करते थे और इस सम्बंध में उन्होंने लगातार प्रयास किया जिसका परिणाम है कि उक्त रेल मार्ग स्वीकृत हुआ। और अब तीसरी बार रेलवे संबंधी स्थायी समिति के सदस्य बनने पर उन्होंने कहा कि अब इस स्वीकृत रेल मार्ग को समय पर पूर्ण करवाने व धरातल पर लाने हेतु में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाऊंगा साथ ही शीघ्रता से खरगोन-बड़वानी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को रेल में बैठने का सपना पूरा करने का प्रयास करूंगा। क्षेत्र की जनता द्वारा लगातार समय-समय पर रेल की मांग करती रही है सांसद डॉ. सोलंकी के लगातार रेलवे सम्बन्धी स्थायी समिति के सदस्य बनने से क्षेत्र की जनता को यह अमिट सौगात प्राप्त हुई है।
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी की नियुक्ति पर क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर छा गयी है और उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।
