बड़वानी /संभाग स्तरीय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस इंदौर वर्सेस खंडवा के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें इंदौर की टीम 8-1 से विजेता रही। फाइनल मैच के पश्चात समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी डी आर तेनीवार एवं विशेष अतिथि के रूप में शिव नारायण यादव पूर्व कुलपति अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय रीवा एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ सुनील दुधाले मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ आर एन शुक्ला ने की । कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार इंदौर की टीम को दिया गया जबकि द्वितीय पुरस्कार खंडवा की टीम को दिया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ जेके गुप्ता ने किया एवं आभार क्रीड़ा प्रभारी डॉ बलराम बघेल ने माना ।कार्यक्रम में डॉ दिनेश वमार्, जगदीश कन्नौज, डाॅ मोहन सिंह मंडलोई, डॉ. सुमेर सोलंकी, डाॅ कांता अलावा एवं विश्वविद्यालय से चयन समिति के रूप में डॉ.पीटर, डॉ. मुख्त्यार खान, डॉ. रफीक खान उपस्थित थे तथा प्रेक्षक के रूप में डॉ आईके कुरेशी रहे । उपरोक्त दो दिवसीय प्रतियोगिता में मैच रेफरी के रूप में श्री मुकेश राठौड़, राम जय चैहान, विजय चैहान एवं भावेश मालवीय भी उपस्थित रहे।
हॉकी पुरुष प्रतियोगिता की इस संभागीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात विश्वविद्यालय दल हेतु ट्रायल रखा गया जिसमें संभाग के 12 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस प्रकार से समस्त संभाग के महाविद्यालयों से चयनित होकर 16 खिलाड़ियों का दल बनाया गया जो कि 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच होने वाली अंतर्विश्व विद्यालय पश्चिम जोन प्रतियोगिता ग्वालियर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसमें दल मैनेजर के रूप मे डॉ बलराम बघेल, कोच डॉ रफीक खान इंदौर सम्मिलित होंगे।
