बड़वानी / शहर के जीनीयस किड्स स्कूल बड़वानी में सोमवार को नए शैक्षणिक सत्र 2025 26 का शुभारंभ हुआ।बच्चे स्कूल में प्रातः से ही उपस्थित हुए जिससे विद्यालय परिसर गुलजार हो उठा। प्राचार्य एवं सभी स्कूल स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों का तिलक कर स्वागत किया गया। संस्था संचालक , प्राचार्य एवं शिक्षकगण द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाए देते हुए नियमिता, अनुशासन और मेहनत को अपने दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दी। साथ ही अभीभावको द्वारा पिछले वर्ष में किया गया कार्य का अनुभव बता कर कहा गया की एक्टिविटी द्वारा कराई गई पढ़ाई बच्चों को खुशी के माहौल में रखती है।

फिर प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा भरोसा दिया गया कि इस सत्र में भी एक्टिविटी द्वारा खुशी के माहौल में ही शिक्षा दी जाएगी।
