बड़वानी /शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अन्तर्गत संचालित साॅफ्ट टाॅयज मेकिंग प्रशिक्षण के अंतर्गत छात्राओं ने टेडी बीयर, पामेरियन एवं जिप्सी डाॅग बनाना सीखा।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. पी गौतम की उपस्थिति में प्रो. डाॅ. कविता भदौरिया ने बताया कि इस विद्या को सीखकर छात्राए अच्छा लाभ प्राप्त कर सकती है। क्योंकि बनने वाली टायज लागत मूल्य से दुगने पर बिकती है जिससे एक गृहणी भी पार्ट टाईम काम करके अच्छा लाभ अर्जित कर सकती है।
इस दौरान डाॅ. भदौरिया ने उदाहरण देते हुये बताया कि टैडी बीयर को बनाने की लागत रू. 250 से 300 रुपये तक है, जो बाजार में 600 रूपये तक बिकती है। इसी प्रकार डाॅग भी 200 रूपये का बनता है जबकि बाजार में 350 से 400 रूपये तक बिकता है। अतः छात्राएँ टायज बनाना सीखकर अगर बाजार में बेचती है तो उन्हें सीधे दूगनी आय की प्राप्ति होती है। इससे छात्राए स्वावलंबी बन सकती है। उन्होने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दोपहर 1 से 3.30 बजे तक दिया जा रहा है।
